मेरे पास माँ है....। फ़िल्म दीवार का यह सुपरहिट डायलाग आज गोंडा के बृजनंदन के लिए भी सच बनकर सामने आया है ।
बिछड़े परिवार से ठीक 11 बरस बाद मिलन में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का किरदार अहम रहा ।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के समदरीयांपुरवा निवासी मुरलीधर दुबे के दो बेटे हैं । जिनमे बड़ा सुशील व छोटा बृजनंदन है ।
वर्ष 2006 में बृजनंदन 9वीं कक्षा में पढ़ता था ।
मई में वह अपने मामा के घर परसपुर गया था । वहाँ से वापस लौटते समय वह रास्ता भटक गया। जैसे-जैसे वक्त बीता परिजनों की उम्मीद टूटती गई । जिस वक्त वह घटना हुई,बृजनंदन महज 12 वर्ष का था। अभी तीन दिन पहले बृजनंदन की रिक्वेस्ट उनके चाचा दीपक दुबे के फेसबुक एकाउंट पर गई। उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया तो परिवार को बड़ा तोहफा मिल गया।
यह पूरी खबर अमर उजाला के आज दिनांक 14-04-2017 के मुख्य पृष्ठ की है।
मित्रों,सोशल नेटवर्क को आज के समय मे कुछ युवा गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है,जबकि सोशल नेटवर्क वह जगह है जहाँ पहुच कर हम अपने दायरे को बढ़ा सकते है।नए लोगो से मिल सकते है बहुत कुछ सीख सकते है।
यह घटना एक सीख है उन सभी युवाओं के लिए जो सोशल नेटवर्क का दुरुपयोग किया करते है।
सोशल नेटवर्क का सदुपयोग किया जाए तो यह बहुत लाभदायक है,अतः इसका सही उपयोग समझ कर हमें इसका उपयोग करने चाहिए।। ◆◆
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपनी टिप्पड़ी जरूर लिखें,आने वाले लेखों को पढ़ने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज।
लिंक नीचे है -
Www.fb.com/enoughbeyou
सत्यापन के लिए फोटो संलग्न कर दिया गया है।
बिछड़े परिवार से ठीक 11 बरस बाद मिलन में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का किरदार अहम रहा ।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के समदरीयांपुरवा निवासी मुरलीधर दुबे के दो बेटे हैं । जिनमे बड़ा सुशील व छोटा बृजनंदन है ।
वर्ष 2006 में बृजनंदन 9वीं कक्षा में पढ़ता था ।
मई में वह अपने मामा के घर परसपुर गया था । वहाँ से वापस लौटते समय वह रास्ता भटक गया। जैसे-जैसे वक्त बीता परिजनों की उम्मीद टूटती गई । जिस वक्त वह घटना हुई,बृजनंदन महज 12 वर्ष का था। अभी तीन दिन पहले बृजनंदन की रिक्वेस्ट उनके चाचा दीपक दुबे के फेसबुक एकाउंट पर गई। उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया तो परिवार को बड़ा तोहफा मिल गया।
यह पूरी खबर अमर उजाला के आज दिनांक 14-04-2017 के मुख्य पृष्ठ की है।
मित्रों,सोशल नेटवर्क को आज के समय मे कुछ युवा गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है,जबकि सोशल नेटवर्क वह जगह है जहाँ पहुच कर हम अपने दायरे को बढ़ा सकते है।नए लोगो से मिल सकते है बहुत कुछ सीख सकते है।
यह घटना एक सीख है उन सभी युवाओं के लिए जो सोशल नेटवर्क का दुरुपयोग किया करते है।
सोशल नेटवर्क का सदुपयोग किया जाए तो यह बहुत लाभदायक है,अतः इसका सही उपयोग समझ कर हमें इसका उपयोग करने चाहिए।। ◆◆
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपनी टिप्पड़ी जरूर लिखें,आने वाले लेखों को पढ़ने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज।
लिंक नीचे है -
Www.fb.com/enoughbeyou
सत्यापन के लिए फोटो संलग्न कर दिया गया है।

No comments:
Post a Comment