शहीदों के नाम पर पिछले कुछ दिनों से अपने समाज मे रह रहे कुछ लोग बहुत संवेदनशील बनते आये है,आवश्यकता है अब नकली संवेदनशीलता को असल मे दिखाने की ।
मै बात कर रहा हु भारत सरकार (गृह मंत्रालय) एवं अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा की गई पहल की,जिसके तहत देश का हर नागरिक अपने क्षमता अनुसार देश के शहीदों को सीधे सहयोग कर सकता है । उसकी पूरी जानकारी और स्पस्टीकरण मै नीचे दे रहा हु।
अबतक अगर अपने सेना की कुर्बानी पर सिर्फ बोल-वचन चापें है तो अब वक्त आया है मदद करने का,अपनी क्षमता के अनुसार उनकी मदद करें और ये ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,जिस से किसी घर के शेर की कुर्बानी व्यर्थ न जाये,और वह परिवार अपनी जीविका का निर्वहन कर सके।
ये पूरी जानकारी 30-अप्रैल-2017 के हिंदुस्तान के पृष्ठ 11 से ली गई है ।आप सत्यता की जांच कर सकते है।
ऐसे कर सकते है शहीदों के परिजनों की मदद ।
शहीदों को दान देने के लिए वेबसाइट bharatkeveer.gov.in पर जाएं।होमपेज पर जाकर 'web hearts' पर क्लिक करें उसके बाद शहीदों की एक सूची दिखाई देगी।हर शहीद की फोटो पर उसकी जानकारी और शहादत का दिन लिखा होगा।जैसे ही शहीद की फोटो पर आप क्लिक करेंगे उनसे संबंधित एक पेज खुलेगा,उस पेज पर ऊपर की ओर 'i would like to contribute' पर जाकर क्लिक करें।उसके बाद आपको अपनी जानकारी जैसे नाम,ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा।आपके मोबाइल पर otp आएगा।जिसे डालते ही कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान का ऑप्शन दिखेगा। जहा आप दान राशि का अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।
अपना दान कर के उसका स्क्रीन शॉट अपने सोशल मीडिया पर जरूर डालें,जिस से और लोगो को भी प्रेरणा मिल सके।
Source फ़ोटो संलग्न है ।
वंदे मातरम
भारत माता की जय

bHut acha
ReplyDelete